साल 2021 ऑटो कंपनियों के बेहद शुभ रहने वाला है। इस साल कई वाहन निर्माता अपने नए प्रोडक्ट्स बाजार में लॉन्च करने वाले हैं। इस साल टाटा कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं, तो टोयोटा नई फॉर्च्यूनर को उतारने की तैयारी कर रही है। जनवरी 2021 में ही कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। आइए जानते हैं जनवरी में कौन-कौन सी कारें हो रही हैं लॉन्च...
टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट
लॉन्च डेट- 06 जनवरी 2021
टोयोटा ने हाल ही में एमपीवी इनोवा क्रिस्टा का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। वहीं अब टोयोटा अपनी प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर 6 जनवरी को लॉन्च होगी। नई कार पहले से ज्यादा अग्रेसिव और पावरफुल होगी। कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए हैं। इसमें नई ग्रिल, अग्रेसिव बंपर, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसका डीजल इंजन 204 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 43 लाख रुपये से शुरू होगी।
जीप कंपास फेसलिफ्ट
लॉन्च डेट- 07 जनवरी 2021
फिलहाल मौजूद मॉडल्स के सामने जीप कंपास पिछड़ रही थी। कंपनी काफी टाइम से कंपास के फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही थी। नई फेसलिफ्ट कंपास में केवल कॉस्मेटिक बदलाव ही किए गए हैं। इसमें कंपनी 2.0 लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन देना जारी रखेगी, जो 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है, वहीं 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। नई जीप में स्लीक एलईडी हेडलैंप्स के साथ नए अलॉय व्हील्स, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। नई जीप कंपास 07 जनवरी को लॉन्च होगी। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख से शुरू है।
एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर
एमजी हेक्टर प्लस इस महीने जनवरी में लॉन्च होगी। कंपनी ने इस कार में कोई खास मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। हैक्टर प्लस की सेकंड रो में बेंच सीटें दी गई हैं। हैक्टर प्लस को फैमिली यूज के लिए डेवलप किया गया है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसमें फिएट का 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा।
टाटा अल्ट्रोज टर्बो
लॉन्च डेट- 13 जनवरी 2021
कंपनी ने हाल ही में इसकी टीजर फोटो जारी की थी। नई टर्बो अल्ट्रोज में कोई खास कॉस्मेटिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। नई प्रीमियम हैचबैक में केवल पीछे की तरफ टर्बो बैजिंग मिलेगी। टाटा इस कार में नेक्सन का टर्बो पेट्रोल इंजन देगी, 1.2 लीटर का ट्रबो पेट्रोल इंजन 108 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैंनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये होगी।