जापानी कंपनी निसान ने मारुति स्विफ्ट हैचबैक से भी सस्ती एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च की है। फिलहाल इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है। कंपनी ने चार मीटर से छोटी निसान मैगनाइट को चार वैरियंट्स XE, XL, XV और XV प्रीमियम में लॉन्च किया है। वहीं यह मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगी। लेकिन क्या वाकई निसान मैगनाइट खरीदनी चाहिए...
हैचबैक की कीमत पर एसयूवी
Nissan Magnite को लॉन्च कर कंपनी ने दो सेगमेंट पर निशाना साधा है। कंपनी ने सबसे सस्ती एसयूवी लॉन्च करके 4-मीटर की एसयूवी खरीदने वाले ग्राहकों को लुभाने की कोशिश तो की है, साथ ही आकर्षक कीमत रख कर प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के ग्राहकों को भी लुभाना चाहती है ताकि वे एसयूवी सेगमेंट को प्राथमिकता दें। इसके शुरुआती वैरियंट की कीमत 4.99 लाख रुपये से 9.35 लाख रुपये तक है। वहीं इतनी ही कीमत में सेडान हैचबैक कारों की कीमत जाती है।
क्या है खास
कंपनी ने मैगनाइट में दो क्लास का ध्यान रखा है। बजट क्लास के लिए 1.0 लीटर B4D पेट्रोल इंजन दिया है, जो शुरुआती वैरियंट्स में मिलेगा। वहीं प्रीमियम क्लास के लिए 1.0 लीटर HRAO टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं खास बात यह है कि कंपनी ने इस सेगमेंट में पहली बार X-Tronic CVT के अलावा 7-इंच TFT एडवांस्ड ड्राइव असिस्ट डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री सराउंड व्यू मिरर मॉनिटर दिया है। इसके अलावा इसकी खूबी यह है कि मैगनाइट में 5-मीटर टर्निग रेडियस, फ्रंट में कपल सीट के बीच काफी जगह दी गई है, साथ ही रिअर सीट नी रूम, ड्राइवर विजिबिलिटी एंगल समेत कई फीचर दिए हैं।
क्या नहीं आया पसंद
कंपनी ने कार को मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है। इसमें तीन मोनोटोन कलर ब्लेड सिल्वर, सैंडस्ट्रोम ब्राउन, ऑनिक्स ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट रंग में मिलेगी। वहीं डुअल टोन में फ्लैर गार्नेट रेड और ऑनिक्स ब्लैक, पर्ल व्हाइट के साथ ऑनिक्स ब्लैक, टोरमोलीन ब्राउन के साथ ऑनिक्स ब्लैक जबकि विविड ब्लू के साथ स्ट्रॉम व्हाइट का ऑप्शन मिलेगा। वहीं ज्यादातर कलर ऑप्शंस केवल टॉप वैरियंट्स XV और XV प्रीमियम में मिलते हैं। इसके अलावा कई फीचर्स जैसे व्हीकल डाइनेमिक कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हाइड्रॉलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर केवल टर्बो वैरियंट ऑप्शंस में ही उपलब्ध हैं। साथ ही निसान कनेक्ट और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का फीचर केवल XV प्रीमियम वैरियंट में ही मिलता है।
कौन सा वैरियंट खरीदें
जो लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सस्ता विकल्प तलाश रहे हैं, उनके लिए मैगनाइट XE बेहतर विकल्प है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ टर्बो इंजन या सीवीटी पसंद करने वाले XV वैरियंट पसंद कर सकते हैं। वहीं जो ग्राहक कॉस्मेटिक हाइलाइट्स पसंद करते हैं, तो उनके लिए XV प्रीमियम वैरियंट अच्छा रहेगा।