जल्द ही ऐसा समय आने वाला है जब आपको लंबे सफर पर जाने के लिए हवाई जहाज की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि अपनी कार से हवाई यात्रा करेंगे। ऐसी कार ख्यालों की दुनिया से निकल कर असलियत में कदम रख चुकी है। हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा में ऐसी ही कार को लॉन्च किया गया। जानते हैं इस कार की खासियतों के बारे में...
12,500 फीट की ऊंचाई तक उड़ान
इस कार का नाम पर्सनल एयर लैंडिंग व्हीकल या पाल-वी रखा गया है। इस गाड़ी में ऊपर की तरफ रिअर प्रोपेलर लगे हैं, जिन्हें जरूरत न होने पर हटाया जा सकता है। खास बात यह है कि इन प्रोपेलर की मदद से यह कार 12,500 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है।
70 कारें बिकीं
हाल ही में पैरामाउंट मिआमी वर्ल्ड सेंटर में इस कार को शोकेस भी किया गया। इस कार को बनाने वाली कंपनी PAL-V का दावा है कि वह अभी तक 70 कारें बेच चुकी है। वहीं इस कार की कीमत 4.3 करोड़ रुपये है और इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इस कार की पहली डिलीवरी 2021 से शुरू होगी।
अधिकतम रफ्तार 322 किमी प्रति घंटा
कंपनी का कहना है कि इस कार को चलाने के लिए गेसोलीन की जरूरत होती है और इस कार की अधिकतम रफ्तार 322 किमी प्रति घंटा है। वहीं सड़क पर यह कार 161 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस कार में दो लोग बैठ सकते हैं और इसमें 230 हॉर्सपॉवर वाला चार सिलेंडर वाला इंजन लगा है।
10 मिनट में गायरोकॉप्टर
इस कार की खासियत यह है कि 680 किग्रा वजन वाली यह कार मात्र 10 मिनट में तीन सीट वाली कार से दो सीटों वाले गायरोकॉप्टर में बदल जाती है और 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में मात्र आठ सेकंड का वक्त लेती है। कंपनी ने कार को ऐसे बनाया है कि सिर्फ एक बटन दबाने से इसके ब्लेड मुड़ जाते हैं। इस कार को दुनिया की पहली ‘ड्राइव एंड फ्लाई’ कार कहा जा रहा है।