आपने जानवरों से जुड़े कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें जानवरों के कारनामे हैरान करने के लिए काफी है। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप इस छिपकली को सलाम करेंगे। इसके कारनामे की वजह से इंटरनेट पर तेजी से ये वीडियो शेयर किया जा रहा है।
बीबीसी की वाइल्ड लाइफ डॉक्युमेंट्री प्लेनेट अर्थ-2 का एक सीन को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। इस वीडियो में छिपकली (iguana) और सांप की लड़ाई दिखाई गई है। समुद्र किनारे एक सांप इगुआना छिपकली के पीछे पड़ जाता है। जैसे तैसे छिपकली जान बचाकर वहां से निकल जाती है। लेकिन वह जिस जगह पहुंची है वहां सांपों का पूरा झुंड उसके पीछे पड़ जाता है।
इगुआना को इस बात का अंदाजा हो जाता है कि उसकी जान खतरे में है। वह वहां से दौड़ लगा देती है और उसके पीछे सांपो का झुंड भी तेजी से पड़ जाता है। एक साथ इतने सांप उसका पीछा करते हैं कि वीडियो देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।
आखिरकार वह अपनी जान बचाने में कामयाब होती है। लोग इसे अपनी जिंदगी से जोड़कर देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 13 मिलियन यानी 1.3 करोड़ लोग देख चुके हैं। 2.20 मिनट के इस रोमांचक वीडियो को अगर आपने नहीं देखा है तो जरूर देखिए।