राह चलते जानवरों के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, जहां सांड राह चलते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहा है। वीडियो में सांड अपने दो बड़े-बड़े सींगों से रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर हमला बोल रहा है।
सांड ने जब एक शख्स को अपना निशाना बनाया तो वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सांड कैसे एक साइकिल सवार को मार के गिरा देता है। जब साइकिल सवार उठकर वापस जाने की कोशिश करता है तो सांड उसपर फिर से हमला कर देता है।
साइकिल सवार के अलावा सांड ने एक बाइक चालक पर भी हमला बोल दिया, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। बता दें कि इस घटना के बाद सांड को पकड़ कर गौशाला भिजवा दिया गया है। लेकिन इस घटना के बाद लोगों में सांड को लेकर भय था।
गुजरात में इन दिनों सांड का आतंक छाया हुआ है। कुछ दिन पहले ही रेलवे स्टेशन के पास सांड ने दो लोगों पर हमला किया था।
खुले में घुमने वाले सांड अक्सर लोगों पर बिदक जाते हैं और हमला कर देते हैं। जिस कारण कई लोग हर महीने घायल होकर अस्पताल पहुंच जाते हैं।