Cheetah: भारत में चीता इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं। कुछ दिनों पहले ही नामीबिया (Namibia) से 8 विदेशी चीते (Cheetahs) भारत लाए गए हैं। भारत में साल 1947 में आखिरी बार चीता देखा गया था जिसके बाद भारत सरकार ने साल 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया। हालांकि अब 70 साल बाद शेर, बाघ, तेंदुआ के अलावा चीते भी देखने को मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन के मौके पर इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में छोड़ा। इन चीतों में पांच मादा हैं और तीन नर हैं।
लेकिन यह जानकर यकीन नहीं होगा कि कभी जयपुर में चीते को पाला जाता है। राजस्थान की राजधानी चीतों को पालने वाला एक पूरा मोहल्ला है जहां पर साल 1940 तक चीते थे। इसके बाद यहां से चीते खत्म हो गए। बताया जाता है कि जयपुर राजघराने के लोग शौक में चीते पालते थे।
लेकिन यह जानकर यकीन नहीं होगा कि कभी जयपुर में चीते को पाला जाता है। राजस्थान की राजधानी चीतों को पालने वाला एक पूरा मोहल्ला है जहां पर साल 1940 तक चीते थे। इसके बाद यहां से चीते खत्म हो गए। बताया जाता है कि जयपुर राजघराने के लोग शौक में चीते पालते थे।