वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुनियाभर के कई देशों में वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। इसी बीच अमेरिका में वैक्सीन लगवाने आए एक शख्स ने पुरुष नर्स को अनोखा सरप्राइज दिया। दरअसल, 31 साल के चिकित्सा-सहायक रॉबी वर्गस कोर्टेस और पेशे से नर्स एरिक वर्डेरली पांच साल से रिलेशनशिप में थे। वैक्सीन लगवाने से ठीक पहले वैक्सीनेशन सेंटर में ही कोर्टेस ने वर्डेरली को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
इस गे कपल के प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अमेरिका के साउथ डकोटा के एक हॉस्पिटल में कोर्टेस को वैक्सीन लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट मिला था। कोर्टेस को पता था कि उनका पार्टनर भी इसी हॉस्पिटल में वैक्सीन लगाने का काम कर रहा है। ऐसे में उन्होंने वैक्सीनेशन वाले दिन ही अपने पार्टनर को सरप्राइज देने का फैसला किया।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरुष नर्स एरिक वर्डेरली को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका बॉयफ्रेंड वैक्सीनेशन सेंटर में ही उन्हें प्रपोज करने वाला है। एरिक वर्डेरली ने पार्टनर के प्रपोज करते ही शादी के लिए तुरंत हां बोल दिया। इसके बाद वर्डेरली ने खुद, बॉयफ्रेंड से मंगेतर बने रॉबी वर्गस कोर्टेस को कोरोना का टीका लगाया।
सैंफोर्ड हेल्थ सेंटर ने इस गे कपल के वेडिंग प्रपोजल का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने और कोरोना का टीका लगाने के ठीक 10 मिनट बाद कोर्टेस को ड्यूटी पर भी जाना पड़ा, क्योंकि अचानक एंबुलेंस कॉल आ गई।
रॉबी वर्गस कोर्टेस ने बताया कि उन्होंने अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए तीन साल पहले ही रिंग ले ली थी, लेकिन वे किसी खास मौके की तलाश में थे। अब ये कपल कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने के बाद ही शादी कर लेंगे।