पॉवरी (Pawri) हो रही है, रसोड़े में कौन था और प्रिया प्रकाश वारियर जैसी तमाम सनसनी के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और सनसनी आई हैं श्वेता। अब ये श्वेता कौन है? वही श्वेता, जो अपने घर से जूम मीटिंग अटेंड करने के दौरान स्पीकर बंद कर माइक को ऑन रखा। ऐसे में उनकी व्यक्तिगत बातें मीटिंग अटेंड कर रहे 111 लोगों तक पहुंच गई।
दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वजह से लोग इन दिनों घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं। ऐसे में ऑफिस मीटिंग भी जूम प्लेटफॉर्म के जरिए कर रहे हैं। लेकिन जूम मीटिंग से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए। वर्चुअल मीटिंग के दौरान किसी के घर वालों ने परेशान कर दिया, तो किसी ने ऊपर शर्ट और नीचे शॉर्ट्स पहनकर प्रेजेंटेशन दिया। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मीटिंग के दौरान शख्स को उसकी पत्नी ने किस करने की कोशिश की। लेकिन श्वेता का मामला बेहद ही दिलचस्प है।
जूम मीटिंग में श्वेता 111 लोगों के साथ जुड़ी हुई थी और इसी दौरान वह किसी के अफेयर के बारे में अपनी एक दोस्त से बात करने लगी। एक ओर श्वेता अफेयर के बारे में तमाम बातें कर रही थी, तो दूसरी तरफ उसका माइक खुला था और वह सीक्रेट बातें 111 लोगों तक पहुंच गईं। श्वेता की बातचीत का वह ऑडियो सोशल मीडिया पर तैरने लगा और उस पर जमकर मीम्स बनने लगे। #ShwetaZoomCall फिलहाल ट्विटर के टॉप ट्रेंड में है और लोग बेहद ही मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। आइए डालते हैं इन मीम्स पर एक नजर...