हर इंसान की यही इच्छा होती है कि वो एक बड़े आलीशान घर का मालिक हो। एक ऐसा घर जहां बाहर निकलते ही एक बड़ा सा बाजार हो जिसमें जरूरत की सारी चीजें मिल जाए। स्कूल, अस्पताल, बच्चों के खेलने के लिए पार्क ये सब भी घर के आस-पास हो। मगर, ऐसे घरों की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है। इसका कारण है कि ऐसे घरों को खरीदने के लिए लोग मुंहमांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं। आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि एक ऐसा ही घर ग्रेटर मैनचेस्टर के रामसबोटोम में बिक रहा है। इस घर के आस-पास वो सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो आप चाहते हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि करोड़ों रुपए का घर लाखों रुपए में मिल रहा है। ये घर इतना सस्ता है कि खरीददार इसको लेने के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन इस घर का एक सीक्रेट है जो आपको आगे जानने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है वो सीक्रेट........
करोड़ों की कीमत वाला ये घर मात्र 70 लाख रुपए में बेचा जा रहा है। यही कारण है कि इसको खरीदने वालों की लाइन लग रही है। मगर, जब ग्राहक इस घर को अंदर से देख रहे हैं तो खरीदने से पीछे हट जा रहे हैं। दरअसल, एक बेडरूम वाले इस घर में वैसे तो सारी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन सभी चीजों को कम स्पेस में ही बना दिया गया है। एक तरह से इस घर की कम कीमत लगाकर लोगों को ठगे जाने का प्लान है।
घर के अंदर वो सारी सुविधाएं है जो एक घर में होनी चाहिए। स्प्रिंग स्ट्रीट में बने इस घर को पत्थर से बनाया गया है। शहर के बीचोंबीच सबसे व्यस्तम इलाके में घर बनाया गया है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत है। मगर, इसके अंदर जाने पर इंसान का दम घुटने लगेगा, क्योंकि इस घर में स्पेस बहुत कम है। लोकेशन देखकर जितनी तेजी से लोग इसे खरीदने आते हैं उतनी ही तेजी से वापस भी लौट जाते हैं।
वैसे इस घर के इंटीरियर की बात करें तो फर्स्ट फ्लोर में ही किचन और लिविंग एरिया बना दिया गया है। इसके पास ही सीढियां बना दी गई हैं जो बहुत ही संकरी हैं जिन्हें चढ़ने में बहुत ही कठिनाई होगी। अगर आप सीढ़ी चढ़ भी जाते हैं तो ऊपर आपको एक बेडरूम मिलेगा जो बेहद ही छोटा है।
बनाने वाले ने जरूरत की सारी चीजें इस घर में भले बना दी हैं, लेकिन इसके बाद भी खरीदने वाला ठगा ही जाएगा। तस्वीरों में देखने पर ये घर बेहद ही खूबसूरत है, कई लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।