इंटरनेट पर हम कब और कहां क्या काम करते हैं, इन सब पर हर वक्त सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी रहती है। वैसे तो अश्लील सामग्री को लेकर खुद गूगल ने कई कदम उठाए हैं। रिजल्ट बताने से पहले यूजर की उम्र कंफर्म करने के बाद ही गूगल ऐसे कंटेट पेश करता है। मगर उन्हें अपने पास सहेजकर रखना, कई देशों में कानूनन जुर्म है।
इंग्लैंड में एक शख्स इसी वजह से कानूनी पचड़े में फंस गया है। पेशे से वकील इस शख्स के कंप्यूटर में 70 से ज्यादा ऐसी तस्वीरें और वीडियोज पाए गए हैं जो ना सिर्फ अश्लील हैं, बल्कि उनमें इंसान जिंदा सांप, सूअर, कुत्ते और घोड़े के साथ शारीरिक संबंध बनाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, उस शख्स ने कहा कि वह ऐसे भयानक और अश्लील वीडियोज नहीं देखता और काफी वक्त से उन्हें डिलीट करने की कोशिश कर रहा है मगर वह हो नहीं पा रहा। क्रिमिनल जस्टिस एंड इमिग्रेशन एक्ट, 2008 के तहत 46 वर्षीय ब्रायन मिल्स पर मुकदमा चल रहा है।
हालांकि, मिल्स को बेल मिल गई है। मगर सितंबर में उसे न्यूकासल क्राउन कोर्ट में केस की सुनवाई के सिलसिले में पेश होना होगा। जानवरों और सांपों के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले एडल्ट वीडियोज इंटरनेट से डाउनलोड करने पर मिल्स को कम से कम एक साल तक की जेल होने की संभावना है।