अक्सर लोग ऑफिस से घर जाने के बाद भी बॉस के फोन और मैसेज से परेशान रहते हैं। वहीं पिछले दो सालों में कोरोना की वजह से वर्क फ्रॉम होम का प्रचलन काफी बढ़ा है। ऐसे में इस बात शिकायतें भी काफी आ रही हैं कि लोगों को ज्यादा समय तक काम करना पड़ रहा है। ऑफिस ऑवर खत्म होने के बाद भी काम करवाया जाता है। लोगों की इसी समस्या को देखते हुए अब कई देशों ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर कानून बनाना शुरू कर दिया है। दुनिया में एक ऐसा ही देश है पुर्तगाल, जिसने एक नया कानून बनाया है। यहां ऑफिस आवर खत्म होने के बाद बॉस का कर्मचारियों को फोन, मैसेज या ईमेल करना गैर-कानूनी घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं ऐसा करने पर बॉस को सजा भी मिलेगी।
पुर्तगाल की संसद में पारित नए नियमों के तहत कंपनियां सिर्फ ऑफिस आवर के बाद ही नहीं बल्कि वीकेंड के दौरान भी अपने कर्मचारियों को कॉल या ईमेल नहीं कर सकतीं। अगर ऐसा करती हैं तो उन्हें दंड का सामना करना पड़ेगा।
पुर्तगाल की संसद में पारित नए नियमों के तहत कंपनियां सिर्फ ऑफिस आवर के बाद ही नहीं बल्कि वीकेंड के दौरान भी अपने कर्मचारियों को कॉल या ईमेल नहीं कर सकतीं। अगर ऐसा करती हैं तो उन्हें दंड का सामना करना पड़ेगा।