पीयू छात्र संघ चुनाव में इतिहास रचते हुए पुसू गठबंधन के पूरे पैनल ने छह साल बाद रोचक मुकाबले में जीत दर्ज की है। देखिए यूनिवर्सिटी के अलावा किस कॉलेज में किसने-किसने बाजी मारी।
डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 : इनसो गठबंधन के मोहित जीते
डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 में इनसो गठबंधन के मोहित ने 1294 वोट के साथ प्रेसिडेंट पद पर जीत दर्ज की। चुनाव में कुल 4662 छात्रों ने अपने वोट का प्रयोग किया। प्रेसिडेंट पद का कोई कैंडीडेट पसंद न आने पर 53 छात्रों ने नोटा का प्रयोग किया। वाइस प्रेसिडेंट पद पर पुसू, एचएसए, एचपीएसयू और एसवाई की संयुक्त उम्मीदवार अमनदीप कौर 1023 मतों से जीतीं। सचिव पद पर भी इसी ग्रुप के सजल कंबोज ने 926 और संयुक्त सचिव पद पर रमन जलोटा ने 979 वोट हासिल कर जीत दर्ज की।
पीजीजीसी-11 : सोई, पुसू, जेएसीपी, जीजीएसयू और सोपू गठबंधन का क्लीन स्वीप
पीजीजीसी-11 में सोई, पुसू, जेएसीपी, जीजीएसयू और सोपू गठबंधन ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी पदों पर जीत दर्ज की। गुरमीत कौर को प्रेसिडेंट के लिए 1467, वाइस प्रेसिजेंट के लिए कनिष्का खन्ना को 1503, सचिव के लिए आकाशदीप को 1619 और संयुक्त सचिव के लिए हरिंदर सिंह को 1548 वोट पड़े। दूसरे सभी संगठन पैनल के सामने टिक नहीं पाए।
पीजीजीसीजी-11 में गोल्डी नेगी बनीं प्रेसिडेंट
पीजीजीसीजी-11 में 659 वोट हासिल कर गोल्डी नेगी प्रेसिडेंट बनीं। जबकि 540 वोट हासिल करने वाली रिधि शर्मा वाइस प्रेसिडेंट, 606 मत पाने वाली स्तुति शर्मा जनरल सेक्रेटरी बनीं। इस कॉलेज में छात्राओं ने नोटा का भी जमकर इस्तेमाल किया। 70 छात्राओं ने नोटा का प्रयोग किया।
जीजीएससी वुमन-26 में स्वाति विजेता
स्वाति भल्ला गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वुमन-26 की प्रेसिडेंट बनीं। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी से 105 अधिक वोट हासिल किए। वाइस प्रेसिडेंट प्रतिभा, सचिव पद के लिए पल्लवी और संयुक्त सचिव पद के लिए जिज्ञासा गर्ग विजयी रही।