12वीं की छात्रा ने प्रेमी से करवाया बुटिक संचालिका का कत्ल
दोस्त के प्रेम संबंधों पर महिला को आपत्ति थी, बार-बार टोके जाने से नाराज उसकी दोस्त ने साजिश रची और प्रेमी संग मिलकर दे दी खौफनाक मौत। तस्वीरों में देखिए वारदात की तस्वीरें।
12वीं की छात्रा ने प्रेमी से करवाया बुटिक संचालिका का कत्ल
दोस्त के प्रेम संबंधों पर महिला को आपत्ति थी, बार-बार टोके जाने से नाराज उसकी दोस्त ने साजिश रची और प्रेमी संग मिलकर महिला को दे दी खौफनाक मौत। मामला पंजाब के लुधियाना का है। घटना का खुलासा तब हुआ जब पंजाब के लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में तीन दिन पहले अगवा की गई बुटिक संचालिका हरजिंदर कौर का शव अंबाला की नंगल नहर से मिला। शव के हाथ-पांव बंधे हुए थे।
12वीं की छात्रा ने प्रेमी से करवाया बुटिक संचालिका का कत्ल
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दावा किया कि बुटिक संचालिका की अपहरण के बाद हत्या मामले में 12वीं की एक छात्रा भी शामिल थी। वह हरजिंदर की दोस्त थी और उसके प्रेम संबंधों में दखल देने से नाराज थी। इसी रंजिश में छात्रा के प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर हरजिंदर को अगवा किया और फिर हाथ-पैर बांधकर उसे जिंदा ही नहर में फेंक दिया।
12वीं की छात्रा ने प्रेमी से करवाया बुटिक संचालिका का कत्ल
पुलिस ने इस हत्याकांड में मोहल्ला नानकसर निवासी बलविंदर सिंह उर्फ टोनी (30), उसकी प्रेमिका दलजीत कौर (18) और दलजीत के चचेरे भाई गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुरजीत का दोस्त अरुण कुमार अभी फरार है। डीसीपी डॉ. नरेंद्र भार्गव ने कहा कि आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ टोनी शादीशुदा था, मगर पत्नी के साथ विवाद के कारण वह उससे अलग मोहल्ला नानकसर में रहता था।
12वीं की छात्रा ने प्रेमी से करवाया बुटिक संचालिका का कत्ल
वह मोहल्ले की ही दलजीत कौर से प्यार करता था। एक ही मोहल्ले में रहने के कारण दलजीत कौर और हरजिंदर की आपस में काफी पहचान थी। हरजिंदर दलजीत को टोनी से संबंध रखने से मना करती थी। आरोप है कि हरजिंदर उसे बरगला कर किसी अन्य व्यक्ति से संबंध बनाने के लिए कहने लगी। मगर दलजीत कौर ने किसी से संबंध नहीं बनाए। इसके बाद उसने सारी बात टोनी को बता दी। टोनी हरजिंदर कौर से रंजिश रखने लगा।