किसानों के धरने में सांड का उत्पात, दिल दहला देगी तस्वीरें
किसानों की ओर से आयोजित धरने में अचानक घुसे सांड ने जमकर उत्पात मचाया। धरनाकारियों को रौंदते हुए उत्पाती सांड की तस्वीरें देख्ाकर दिल दहल जाएगा आपका। सभी फोटो: राजेश गौरव
किसानों के धरने में सांड का उत्पात, दिल दहला देगी तस्वीरें
किसानों की ओर से आयोजित धरने में सांड ने जमकर उत्पात मचाया। उत्पाती सांड धरनाकारियों को रौंदते हुए स्टेज के पास पहुंच गया। इसमें महिला और पुरूष समेत लगभग 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पंजाब के बठिंडा में आयोजित रैली सफेद मक्खी के हमले से बर्बाद हुई कपास के मुआवजे को लेकर आयोजित की गई थी। सांड के उत्पात से धरने में भगदड़ मच गया।
किसानों के धरने में सांड का उत्पात, दिल दहला देगी तस्वीरें
घटना में घायल सभी लोगों को मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घायल प्रदर्शनकारियों को सिविल अस्पताल प्रबंधकों की ओर से तुरंत इलाज न देने का आरोप लगाकर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देखकर मौके पर तैनात डॉक्टर ने अपने दो अन्य साथी डॉक्टरों को बुलाया लिया। उधर धरने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
किसानों के धरने में सांड का उत्पात, दिल दहला देगी तस्वीरें
पुलिस फोर्स ने धरनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया। इसके अलावा पुलिस ने बठिंडा-मानसा हाईवे मेन रोड को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था। साथ ही ट्रैफिक के लिए दूसरे रूट का प्रबंध किया। घायलों में बुजुर्ग महिला और पुरूष जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। इनमें से कई महिलाओं की बाजू टूट गई हैं। साथ ही कई किसानों को गंभीर चोटें आई हैं।
किसानों के धरने में सांड का उत्पात, दिल दहला देगी तस्वीरें
किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि उनके धरने को विफल करने के लिए शरारती तत्वों की ओर से जानबूझकर सांड को वहां भेजा गया। किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस इस घटना के दौरान मूकदर्शक बनी रही। एडीसी वरिंदर कुमार शर्मा और तहसीलदार ने मौके पर पहुंच किसान नेताओं से घायलों का हालचाल जाना। साथ ही उनके मुफ्त इलाज का आश्वासन भी दिया।