पीयू छात्र चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार का खर्च 5 हजार से कम रहा है। सुनने में यह अजीब लगे, लेकिन छात्र नेताओं की तो यही दलील है।
पंजाब यूनिवर्सिटी(पीयू) छात्र चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार का खर्च 5 हजार से कम रहा है। सुनने में यह अजीब लगे। लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को चुनाव के बाद सौंपे गए खर्च की लिस्ट में यही बताया गया है।
पीयू छात्र काउंसिल में जीत हासिल करने वाले पुसू प्रधान निशांत कौशल ने चुनाव का सारा खर्च सिर्फ 4660 रुपये बताया है। पीयू प्रशासन को दिए शपथ पत्र में निशांत ने पेमफ्लेट पर 2300,स्टिकर 920,रिफ्रेशमेंट 830 और अन्य खर्च सिर्फ 530 रुपये दिखाया है।
गौरतलब है कि 7 सितंबर को हुई छात्र काउंसिल चुनाव में सोई,पुसू,एनएसयूआई,एबीवीपी,और एनएसयूआई(स्टूडेंट फ्रंट) जैसे संगठनों ने जीत के लिए करीब एक हफ्ते तक वोट पाने के लिए जमकर पैसा खर्च किया था। सूत्रों के अनुसार एक छात्र संगठन ने चुनाव पर 10 से 15 लाख खर्च किए हैं। लेकिन पीयू प्रशासन को खर्च की राशि 5 हजार से भी कम दिखाने के लिए झूठे बिल तैयार किए जा रहे हैं।
पीयू छात्र काउंसिल चुनाव के बाद 14 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हो चुका है। नियमों के तहत सभी उम्मीदवारों को चुनावी खर्च की जानकारी एक हप्ते के भीतर डीएसडब्ल्यू दफ्तर को देनी होती है। लेकिन शुक्रवार तक छात्र काउंसिल प्रधान निशांत कौशल के अलावा 12 अन्य लोगों ने ही खर्चे का शपथ पत्र जमा करवाया है।