देखिए, युवी के वर्ल्डकप टीम में चयन पर क्या बोले योगराज?
आस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम टी-20 मैच का फाइनल ओवर में रुख पलटने वाले विस्फोटक बल्लेबाज युवराज का चयन वर्ल्डकप टीम में होने पर पिता योगराज काफी खुश हुए। देखिए, क्या बोले? रिपोर्ट/संजीव पंगोत्रा, चंडीगढ़।
देखिए, युवी के वर्ल्डकप टीम में चयन पर क्या बोले योगराज?
अमर उजाला से एक्सक्लूसिव बात करते हुए योगराज ने बताया कि युवराज सिंह को आस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज के लिए लगभग दो वर्षों बाद मौका मिला था। अंतिम मैच में वह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे थे। तोहफे के रूप में उनका चयन वर्ल्ड टी-20 टीम में हो गया।
देखिए, युवी के वर्ल्डकप टीम में चयन पर क्या बोले योगराज?
योगराज ने बताया कि मुझे युवी पर पूरा भरोसा था। उसने अपनी फिटनेस पर काम किया। वह दिल से मेहनत कर रहा था। उसी का नतीजा है कि आज युवराज दोबारा टीम इंडिया का हिस्सा बना है। पूरी टीम एकजुट होकर खेले और एक बार फिर से टी-20 चैंपियन बने।
देखिए, युवी के वर्ल्डकप टीम में चयन पर क्या बोले योगराज?
बकौल, योगराज, पूरी टीम को बधाई, खासकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को। मैं युवी के साथ-साथ टीम के हर सदस्य को बधाई देना चाहता हूं, जिनका चयन वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया के लिए हुआ है। सभी एकजुट होकर खेलें और वर्ल्ड कप जीतें।
देखिए, युवी के वर्ल्डकप टीम में चयन पर क्या बोले योगराज?
गौरतलब है कि पिछले साल वर्ल्ड कप की टीम से युवराज को बाहर किए जाने पर योगराज सिंह ने धोनी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि युवराज सिंह के टीम में जगह न मिलने के लिए धोनी जिम्मेदार हैं। युवराज सिंह ने अपने पिता के बयान से दूरी बनाते हुए कहा था की उनका धोनी से कोई झगड़ा नहीं है।