हरियाणा के कई हिस्सों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। कई इलाकों में 3-3 फुट तक पानी भर गया है, तस्वीरें देखिए
बरसाती पानी लाडवा, सिंहवा, डाबड़ा, सातरोड़, धान्सू, मिर्जापुर, बहबलपुर सहित कई गांवों के लिए मुसीबत बन गया है। इनमें से पांच गांवों में तो छात्र-छात्राओं को जूते निकालकर कई फुट भरे बरसाती पानी से गुजरते हुए स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। पिछले एक महीने से स्कूल में बना टायलेट बंद है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जुलाई के आखिरी दिन में बरसा पानी लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। गांव लाडवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में तीन फीट पानी भर गया है। यहां छात्राओं को स्कूल पहुंचने के लिए दो से तीन फीट पानी के बीच से आना पड़ता है। स्कूल परिसर में भी चारों ओर पानी भरा होने के कारण छात्राएं अपने टॉयलेट तक नहीं जा पाती।
पानी की टंकी भी बरसाती पानी से घिरी होने के कारण छात्र-छात्राओं को अपने घर से पानी लाना पड़ता है। स्कूल के कई कमरों के फर्श धस चुका है। स्कूल प्रशासन की ओर से गांव के सरपंच से लेकर शिक्षा अधिकारी तक सभी को गुहार लगाई जा चुकी है।
किसी ओर से भी समाधान नहीं हो सका। पिछली बरसात का पानी निकलने से पहले ही दोबारा से पानी भर गया। गांव सातरोड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में भी बरसाती पानी भरा हुआ है। पानी सड़ने के कारण बच्चों को बदबू में बैठना पड़ रहा है।