साल 2018 में जहां सपना चौधरी की कई खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलीं, वहीं उनके कई वीडियो भी वायरल हुए, जिन्होंने लोगों के दिलों पर खूब छुरियां चलाईं। देखिए ऐसे ही 10 वीडियो...
भले ही प्रिया प्रकाश वारियर के आंख मारने वाले वीडियो ने सनसनी फैलाई, लेकिन अपने लटकों झटकों से लोगों का दिल लूटने वाली सिंगर डांसर सपना चौधरी का वीडियो भी कम नहीं। देखेंगे और सुनेंगे तो दिल की धड़कन बढ़ जाएगी। सपना चौधरी की नई रागिनी सोशल मीडिया पर आई और आते ही टॉप ट्रेंड में शामिल हो गई। रागिनी के बोल हैं, 'छोरी से बम का गोला..'
प्यार से कोसो दूर भागने वाली सपना चौधरी दुल्हन के लिबास में कहती नजर आईं, मेरा चांद...सपना चौधरी का यह नया गाना रिलीज हुआ। हमेशा की तरह यह गाना भी यूट्यूब पर रिलीज किया गया। सपना के इस नए गाने को राज मावार ने गाया और इसमें सपना के साथ नवीर नारू नजर आ रहे हैं। साथ ही इस गीत में सपना दुल्हन के लिबास में दिख रही हैं। बिग बॉस के बाद उनका यह पहला हिन्दी फिल्मी गाना रहा।
सपना चौधरी स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं कि फैन ने ऐसी हरकत कर दी, वे नीचे बैठकर उनके हाथ जोड़ने लगीं। हरियाणा के झज्जर में आयोजित एक शो के दौरान जैसे ही सपना ने डांस शुरू किया, एक फैन खड़े होकर नाचने लगे। उस फैन ने ऐसे-ऐसे ठुमके लगाए कि सपना चौधरी खुद को रोक नहीं पाई। वे उनके डांस से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने नीचे बैठकर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया, यह देखकर सभी तालियां बजाने लगे।
सपना चौधरी स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं कि वे रुआंसी हो गई। दरअसल, फैन्स ने ही ऐसी हरकत कर दी थी कि सपना ने शो बीच में ही छोड़ दिया था। सपना हरियाणा में झज्जर स्थित डीघल गोशाला में शो करने गई थी, लेकिन लोगों ने ऐसे कमेंट करने शुरू कर दिए कि वे भड़क गईं। उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने आलोचकों को खरी खरी सुनाई। सपना ने कहा कि वे अब कभी गोशाला के कार्यक्रम में नहीं आएंगी। बेशक मुश्किल वक्त आया, लेकिन किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए। डांस करके मेहनत करके अपना और अपने परिवार का पेट पालती है। यह कहते हुए वे रुंआसी हो गई थीं।