शहीद कैप्टन मंदीप हैरी की बेटी गुरमेहर कौर फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। अब उन्होंने नया ट्वीट करके सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। जानिए अब क्या लिखा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की गुंडागर्दी के खिलाफ बोलने के बाद गुरमेहर कौर ने ट्वीट किया कि कैंपस में शांति व सुरक्षा की मांग मत करो, गाना भी मत गाओ, आप परिवार के लिए शर्मिंदगी मोल ले आओगे, संरक्षण देने वाले अंकल को रोकने की जरूरत है।
इस ट्वीट के जवाब में ट्विटर पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कइयों ने गुरमेहर का समर्थन किया और कुछ लोगों ने विरोध भी किया। वीरवार सुबह 9.21 पर गुरमेहर के किए ट्वीट को करीब 500 लोगों ने री-ट्वीट किया। वहीं खबर लिखे जाने तक इसे एक हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके थे।
सतीश पांडेय ने लिखा दिल्ली की अगली सीएम। लिप्पू ने बताया पंजाब की अगली मुख्यमंत्री। नगेश पाल का कहना था कि अभिव्यक्ति की आजादी है, आपके पास नजरअंदाज करने की आजादी है।
ऐश्वर्या नंदा ने कहा कि जिसने भी आज तक सच्चाई के लिए आवाज उठाई उसका लोगों ने बुरा हाल किया। सोहेल खान ने लिखा अकेला चलो। सत्येंद्र त्रिवेदी ने लिखा जब सैनिकों के बच्चों का खून खौलना बंद होने लगेगा उस दिन से बुरा कोई दिन नहीं होगा।