इंडियन आइडल सीजन-11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी घर पहुंच गए हैं। अब उन्हें उस शख्स की तलाश है जिसने उन्हें सुरों का 'सरताज' बनाया। देखिए बठिंडा पहुंचने पर सनी हिंदुस्तानी के स्वागत की खूबसूरत तस्वीरें...
पंजाब के बठिंडा स्थित अपने घर पहुंचे ही सनी हिंदुस्तानी ने सबसे पहले अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। इस दौरान सनी का भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए सनी ने कहा कि जब मैं तंगहाली से गुजर रहा था, तब इंडियन आइडल के शो में जाने के लिए एक अनजान शख्स ने मुझे तीन हजार रुपये उधार दिए। उसी उधार की बदौलत मैं इतने बड़े मंच तक पहुंच पाया। आज तक उस फरिश्ते को ढूंढ रहे हैं लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।
सनी ने कहा कि उनके विजेता बनने का पूरा श्रेय मां को जाता है। बरसों से मुरझाए चेहरे पर रौनक देखकर मन को बहुत खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि मां ने उनके और बहनों के लिए बहुत दुख झेला है लेकिन अब वो मां को दुनिया की हर खुशी देंगे, जिसका वह बरसों से इंतजार कर रही थी।
सनी ने बताया कि अगर उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री में गाने का मौका मिला तो वो पीछे नहीं हटेंगे। वह पंजाबी में भी हिंदी की तरह सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अब भी यकीन नहीं हो रहा कि वह इंडियन आइडल बन गए हैं। सनी ने कहा कि हर बुरे समय में उनके बचपन के दोस्तों ने उनका साये की तरह साथ दिया। अब समय आ गया कि वह अपने दोस्तों के लिए कुछ करें। अब अपने दोस्तों को भी कामयाब करने का प्रयास करेंगे।
लंदन में मिले तीन शो
सनी ने बताया कि आने वाले समय में वह लंदन में तीन शो करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी कर ली है। सनी ने कहा कि हालांकि वह छठीं कक्षा तक ही पढे़ हैं लेकिन इतने बडे़ मंच पर जाकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।