मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की हत्या की जांच जोरो-शोरों से चल रही है। वहीं पुलिस जांच में एक नया सच सामने आया है, जो केस सुलझा सकता है।
सीनियर जर्नलिस्ट केजे सिंह और उनकी मां की हत्या के मामले में पुलिस की शक की सुई अब करीबी रिश्तेदार पर टिक गई है। इस रिश्तेदार पर चंडीगढ़ में धोखाधड़ी और आगरा में हत्या के मामले में फरार चल रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक केजे के इस करीबी रिश्तेदार एक महिला बताई जाती है। उस पर बिना तलाक दिए एक ही परिवार से पिता-पुत्र से शादी करने का मामला था।
बताया जाता है कि वह उसकी शादी 2009 में सेक्टर-11 में हुई थी। लेकिन बाद में उसने पति को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। पुलिस जांच में भी सामने आया कि चंडीगढ़ में 2009 में केस दर्ज होने के बाद वह गायब हो गई थी। इसके बाद वह आगरा में किसी के साथ रहने लगी थी। इसके बाद उसने वहां पर उसने किसी की हत्या कर दी थी। वहां से भी वह फरार चल रही थी।
हालांकि एसएसपी कुलदीप सिंह ने माना कि परिवार के मेंबरों और दो नौकरों से पूछताछ की गई है। उन्होंने साफ किया है किसी बाहरी व्यक्ति से पूछताछ नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्दी ही केस हल कर किया जाएगा।
केजे के पुराने सहयोगियों से भी हुई पूछताछ
इस मामले में पुलिस द्वारा उन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है, जो कि फोन के माध्यम से केजे के संपर्क में थे या फिर उनकी लोकेशन उस इलाके के आसपास आ रही थी। सूत्रों की माने तो केजे के साथ कर चुके कई पत्रकारों से भी पूछताछ की गई है। इनमें महिला साथी भी शामिल हैं।