पीयू छात्र संघ चुनावों में इस बार वह होने जा रहा है जो आज से पहले देश के किसी यूनिवर्सिटी में नही हुआ। जानिए क्या?
पंजाब यूनिवर्सिटी मे मंगलवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी छात्र संगठनों ने वन-टू-वन कैम्पेनिंग में पूरी ताकत झोंकी। मतदान बुधवार को होना है।
अभी तक छात्रों के पास सिर्फ दो ही विकल्प होते थे कि या तो चुनाव लडऩे वाले किसी एक छात्र नेता को अपना वोट दे या फिर किसी को इस लायक न समझे तो चुनावी प्रक्रिया से खुद को अलग कर ले, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
युवाओं की राजनीति की पाठशाला में भी नन ऑफ द अबोव (नोटा) का इस्तेमाल पहली बार किया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने छात्र संघ चुनावों में नोटा का इस्तेमाल का अधिकार दिया है।
शैक्षणिक सत्र 2016-17 से देश के सभी विश्वविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनावों में पहली बार इसका इस्तेमाल किया जाएगा।