योगगुरू बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रैंड ने अपना पहला रेस्ट्रोरेंट खोल दिया है लेकिन इसमें आम आदमी के लिए खाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है, यहां देखिए पनीर टिक्के से लेकर गुलाब जामुन तक की कीमत...
चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में पौष्टिक के नाम से पतंजलि ने अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है। यह पूरी तरह से शाकाहारी रेस्टोरेंट है और और इसे बेहद आधुनिक रूप दिया गया है। यह रेस्टोरेंट कई दिनों से चल रहा है।
अभी रेस्टोरेंट की साफ्ट लांचिंग की गई
बताया जा रहा है कि अभी रेस्टोरेंट की साफ्ट लांचिंग की गई है। लेकिन, आने वाले दिनों में बाबा रामदेव खुद आकर इसकी फिर से लांचिंग कर सकते हैं। रेस्टोरेंट के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बताया कि यहां की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पौष्टिक खाना दिया जाता है।
बाबा रामदेव ने डिजाइन किया रेस्तरां
रेस्टोरेंट के प्रबंधकों के मुताबिक रेस्तरां का मेन्यू कार्ड से लेकर सीटिंग तक का अरजेमेंट बाबा राम देव के निर्देशों के अनुसार किया गया। अंदर का डिजाइन पूरी तरह से लकड़ी से तैयार किया गया है। जिसमें खाना खाते समय आप को घर के अहसार का अनुभव होगा।
खाने में मिलेंगी ये सभी चीजे
रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को पनीर टिक्का से हनी चिल्ली पोटेटो, तंदूरी वेज पेलेटर, लौकी के कबाब मिलेगा। जिनमें घर जैसा जायका होगा।