देखिए, आमिर खान के पुतले फूंके, पीके के पोस्टर
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को करनाल में घंटाघर चौक पर आमिर खान और राजकुमार हिरानी का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया। मौके पर ही पीके फिल्म के एक होर्डिंग को भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। साथ ही सभी सिनेमा घरों के संचालकों को भी चेतावनी दी कि यदि फिल्म का प्रदर्शन किया गया तो वे आक्रामक रवैया भी अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे।
देखिए, आमिर खान के पुतले फूंके, पीके के पोस्टर
सदस्यों ने बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर पीबीआर के संचालक द्वारा फिल्म हटाने के निर्णय का भी स्वागत किया गया। मौके पर विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष दलयत सिंह कादियान, नगर उपाध्यक्ष सुशील गुलाटी, नगर मंत्री नरेश गोयल, बजरंग दल से नगर संयोजक महेश गुलाटी, सह संयोजक सौरभ, जिला सुरक्षा प्रमुख देवेंद्र संधू व संदीप सिंह सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
देखिए, आमिर खान के पुतले फूंके, पीके के पोस्टर
चंद्रवीर भाटिया और बजरंग दल के जिला संयोजक कपील आहुजा ने इस तरह की फिल्म दिखाकर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सेंसर बोर्ड को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस बोर्ड को बर्खास्त करके दोबारा से इसके सदस्यों का चयन होना चाहिए। हर-हर महादेव के नारे लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि आमिर खान ने हिंदू धर्म को ही क्यों चुना और इसके पीछे उनकी मंशा क्या है यह सब जान गए हैं।
देखिए, आमिर खान के पुतले फूंके, पीके के पोस्टर
विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री चंद्रवीर भाटिया ने कहा कि भोलेनाथ पर हम जल चढ़ाएं या दूध आमिर को बताने की जरूरत नहीं है कि हिंदू कैसे अपने आराध्यों की पूजा करें। दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन के दौरान घंटा घर चौक पर करीब 15 मिनट जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि विहिप और बजरंग दल के सदस्यों का प्रदर्शन उग्र नहीं हुआ, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल मौके पर मौजूद था। 15 मिनट के प्रदर्शन और पुतला फूंकने के बाद ही लोगों को जाम से निजात मिली।