भारतीय सेना ने आतंकी अबू दुजाना को मार गिराया तो देश के एक शहीद की मां ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सभी के आंसू निकल आए। आप भी सुनिए क्या कहा उन्होंने।
अबू दुजाना को मौत के घाट उतार कर भारतीय सेना ने शहीद मनदीप सिंह की शहादत का नौ महीने बाद बदला ले लिया। अबू दुजाना को मारने के बाद सेना के जवानों ने मनदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद की मां ने भी सेना को बधाई दी। शहीद की माता निर्मला देवी ने पहले दिन यह कहा था कि उनके पुत्र की आत्मा को तभी शांति मिलेगी, जब आतंकी का खात्मा होगा।
मंगलवार को जैसे ही सेना के आपरेशन के दौरान आतंकी अबू दुजाना को मारने की खबर सामने आई तो शहीद मंदीप सिंह के परिवार ने सेना के इस आपरेशन की सराहना की। मनदीप सिंह के भाई ने बताया कि जिस प्रकार से मनदीप के शरीर के साथ बर्बरता हुई थी, उसी प्रकार से आतंकी के साथ भी किया जाए। उसके शरीर को जानवरों के आगे डाला जाए, तभी सुकून मिलेगा।
शहीद मनदीप सिंह की मां से बात की गई तो उन्होंने सरकार और सेना की सराहना की। इसके अलावा निर्मला देवी ने बताया कि अभी तक सरकार ने उनकी एक ही मांग को पूरा किया है। गांव में शहीद स्मारक बनाया जाना और स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखना अभी बाकी है। बता दें कि अक्तूबर 2016 में एलओसी पर कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान मनदीप शहीद हो गए थे।
लेकिन शहीद जवान से साथ आतंकवादियों ने बर्बरता करते हुए शरीर को क्षत-विक्षत कर छोड़ दिया। इससे दुखी शहीद जवान मनदीप की पत्नी ने मोदी सरकार से निवेदन करते हुए कहा था कि वो पाक को समझा दें, समझे तो ठीक वर्ना उसे खत्म कर दें। कम से कम रोज-रोज सभी की दिवाली काली नहीं होगी। 27 साल के मनदीप सिंह जम्मू-कश्मीर के माच्छिल सेक्टर में 17 सिख रेजिमेंट में तैनात थे।