क्रिस गेल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ऐसी हवा मिली की यह खबर बन गई। और खबर बने भी क्यों नहीं, माजरा ही कुछ ऐसा है...
आईपीएल11 के 16वें मैच से पहले कैप्चर किया गया क्रिस गेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें क्रिस गेल कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
हुआ यूं कि टीम के खिलाड़ी एक होटल में लंच करने के लिए पहुंचे, तो सभी मस्ती के मूड के नजर आए। इस बीच क्रिस गेल का सिर स्लाद की प्लेट में नजर आ गया। यह देखकर सभी खिलाड़ी चौंक गए।
उनके सभी के चेहरे देखकर क्रिस गेल की हंसी छूट गई। फिर पता चला कि क्रिस गेल टेबल के नीचे जाकर मस्ती कर रहे थे। यह वीडियो युवराज सिंह ने शूट किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
बता दें कि वीरवार को मोहाली में आईपीएल11 का 16वां मैच खेला गया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी हैदराबाद सनराइजर्स से भिड़े और मैच जीत लिया। क्रिस ग्रेल ने धुंआधार शतक जड़ा।