टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज
मोहम्मद शमी ने पत्नी
हसीन जहां द्वारा लगाए आरोपों को झूठा करार देते हुए जोरदार पलटवार किया था। इसके बाद माना जा रहा था कि शमी की जीत होगी। मगर क्रिकेटर की पत्नी ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए शमी को तगड़ा जवाब दिया है।
हसीन जहां ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने कभी मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप नहीं लगाया। मुझे क्रिकेट की जानकारी नहीं है और इसी वजह से मैंने उन पर यह आरोप नहीं लगाया। शमी ही हैं जो इस मामले को मैच फिक्सिंग का एंगल दे रहे हैं। मुझे जब इस खेल की समझ ही नहीं तो कैसे उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगा सकती हूं।'
हसीन ने साथ ही कहा कि वो इस मामले को अदालत तक नहीं ले जाना चाहती थी। उन्होंने कहा, 'मैं इस मामले को अदालत तक नहीं ले जाना चाहती। जिस तरह से वह पिछले दो सालों से मेरे साथ बर्ताव कर रहे हैं, उसने मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।'
हसीन ने यह भी खुलासा किया कि शमी उनसे लंबे समय से तलाक की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी शादी के बाद समस्या तब शुरू हुई जब शमी ने मुझसे तलाक की मांग की। अगर शमी माफी मांगने और अपनी सारी गलतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार है, तो वह वापस आ सकते हैं नहीं तो फिर हमारी मुलाकात सीधे अदालत में होगी।'
बता दें कि मोहम्मद शमी ने हाल ही में बताया था कि हसीन जहां ने अपनी पहली शादी और दो बेटियों की बात उनसे छुपाई थी। इस पर हसीन ने कहा, 'शमी के पास बोलने को कुछ बचा नहीं है, इसलिए झूठ बोल रहे हैं। मैं पोद्दारनगर में तीन लड़कियों के साथ रहती थी और शमी को इसकी जानकारी थी। वह अक्सर आकर उनके साथ खेलता था। वह इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ था।'