भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में बुधवार (सात दिसंबर) को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज का पहाल मैच इसी मैदान पर चार दिसंबर को हार गई थी। उसकी नजर वापसी होगी। अगर भारतीय टीम हार जाती है तो लगातार दूसरी बार बांग्लादेश में द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारेगी। 2015 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-2 से हार मिली थी।
दूसरे वनडे से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स पर अभ्यास बहाया। कप्तान रोहित शर्मा ने काफी देर तक बल्लेबाजी की। उन्होंने रिवर्स स्वीप लगाने का अभ्यास किया। रोहित शर्मा ने पहले वनडे में 31 गेंद पर 27 रन बनाए थे। उनसे टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद है।
रोहित के जोड़ीदार शिखर धवन ने भी अभ्यास किया। उनका बल्ला भी पहले मुकाबले में नहीं चला था। वह 17 गेंद पर सात रन ही बना सके थे। धवन ने न्यूजीलैंड दौरे पर एक अर्धशतक लगाया था। वह यहां दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे।
ईशान किशन को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। ऋषभ पंत के अचानक टीम से हटने के बाद केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। किशन दल में शामिल हैं। उन्होंने नेट्स पर अभ्यास किया है। अब देखना है कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं।
ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वह इन दिनों अपनी बल्लेबाजी से भी टीम में योगदान दे रहे हैं। सुंदर ने अपनी पिछली तीन पारियों में 19, 51 और नाबाद 37 रन की पारी खेली है।