न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम आज से तीन मैच की वन-डे सीरीज का आगाज कर रही है। धाकड़ खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान टीम इंडिया कीवी टीम के खिलाफ पहले एकदिवसीय में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी है। पहले वन-डे मैच में कीवी कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करेगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस के समय ही अज की प्लेइंग 11 का एलान किया है। दो बल्लेबाज आज अपना डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि किन 11 खिलाड़ियों के साथ आज टीम इंडिया उतरी है।
ओपनर्स
रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की युवा सलामी जोड़ी पारी कीओपनिंग की कमान संभालेंगी। दोनों का यह वन-डे डेब्यू मैच है। मयंक ने टेस्ट में खुद को साबित किया है। अब बारी वन-डे की है। वहीं शॉ ने भी न्यूजीलैंड ए के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेली हैं। टीम चाहेगी कि दोनों ही एक मजबूत शुरुआत दिलाए।
मध्यक्रम
नंबर तीन पर विराट कोहली ही खेलते नजर आएंगे। नंबर चार पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से कोई भी बल्लेबाजी के लिए उतर सकता है। बल्लेबाजी को और भी मजबूत बनाने के लिए केदार जाधव को भी टीम में शामिल किया गया है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
विकेटकीपर
टी-20 सीरीज में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की कमान संभालने वाले केएल राहुल ही इस मैच में भी विकेट के पीछे दस्तानों में नजर आएंगे।