भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में वापसी करना चाहेगी। इसके लिए टीम ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
मैच से एक दिन पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहाते नजर आए। प्रैक्टिस सेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव 'स्काई शॉट' लगाते भी दिखे। स्काई शॉट सूर्यकुमार के पुल शॉट को कहते हैं। वह इसे बेहतरीन अंदाज में खेलते हैं।
प्रैक्टिस सेशन में सूर्यकुमार के अलावा श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड़ और कप्तान केएल राहुल भी बल्लेबाजी करते नजर आए। पहले वनडे में राहुल और शिखर धवन ओपनिंग करते दिख सकते हैं।
इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी खूब मेहनत की। शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज नेट्स में गेंदबाजी की खूब प्रैक्टिस की। सिराज के बैकअप के तौर पर दक्षिण अफ्रीका गए नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी जमकर पसीना बहाया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे पार्ल में ही खेले जाएंगे। तीसरा वनडे केपटाउन में खेला जाएगा। पहले मैच में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर खेल सकते हैं। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में गेंदाबजी और बल्लेबाजी दोनों में हिस्सा लिया। केएल राहुल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी तारीफ की। वह छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।