दक्षिण अफ्रीका ने भारत को आखिरी वनडे में चार रन से हराकर मैच के साथ-साथ सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की। तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 288 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रन पर ऑलआउट हो गई। एक वक्त दीपक चाहर 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर मैच को करीब ले गए थे।
ऐसा लग रहा था कि वह मैच जिताकर ही वापस जाएंगे। हालांकि, 34 गेंदों पर 54 रन बनाकर चाहर आउट हो गए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जीत नहीं दिला सके। भारतीय टीम जैसे ही ऑलआउट हुई, वैसे ही दीपक चाहर भावुक हो गए और रोने लगे। यह नजारा कैमरे में कैद भी हो गया। चाहर के अलावा शिखर धवन 61 रन और विराट कोहली 65 रन बना सके।
अफ्रीकी टीम की पहली पारी एक गेंद रहते 287 रनों पर सिमट गई। इस सीरीज में पहली बार दक्षिण अफ्रीकी ऑल आउट हुई। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 124 रन बनाए। इस पारी में डिकॉक ने 12 चौके और दो छक्के लगाए। डिकॉक के शतक लगाने पर उनकी पत्नी साशा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। डिकॉक हाल ही में पिता बने हैं। साशा ने शतक लगाने पर बधाई दी और साथ ही बच्चे का फोटो भी शेयर किया।
यह डिकॉक के वनडे करियर का 17वां शतक रहा। 2015 के बाद वनडे में यह भारत के खिलाफ डिकॉक का पहला शतक था। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में हजार रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 16 मैच की 16 पारियों में 1013 रन बनाए हैं। इसमें छह शतक और दो अर्धशतक शामिल है। डिकॉक ने भारत के खिलाफ सबसे तेज हजार पूरे करने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से अपने नाम किया। भारतीय कप्तान के एल राहुल ने डिकॉक को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई भी दी।
मैच के दौरान पूर्व वनडे कप्तान विराट कोहली राहुल को कई बार टिप्स देते नजर आए। राहुल इस सीरीज में पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे थे। हालांकि, उनके लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रही।
मैच में श्रेयस अय्यर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करते नजर आए। उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की और 21 रन दिए। श्रेयस को कोई विकेट भी नहीं मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा था। डिकॉक के अलावा रसी वान डर डुसेन ने 52 रन की पारी खेली।