भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज जीतने का सपना पूरा कर लिया है, लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 227 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर रोहित के फैसले को गलत साबित कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाते रहे। अंत में टीम इंडिया 49 रन से यह मैच हार गई।
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया और भारत की फील्डिंग भी बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर में आसान कैच पकड़ा, लेकिन इसके बाद वह बाउंड्री के बाहर चले गए। यह देखकर रोहित ने उनके सामने हाथ जोड़ लिए। वहीं, दीपक चाहर ने इस मैच में ट्रिस्टन स्टब्स को मांकडिंग करने का मौका छोड़ दिया। यहां हम इस मैच के ऐसे ही रोमांचक पल दिखा रहे हैं।
IND vs SA 3rd T20 Analysis: घटिया फील्डिंग और खराब शॉट चयन ने भारत को हराया, रोहित की कप्तानी भी फ्लॉप
इस मैच में दीपक चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स को मांकडिंग करने का मौका छोड़ दिया। स्टब्स चाहर के गेंद करने से पहले ही क्रीज से काफी आगे निकल चुके थे। ऐसे में चाहर ने गेंद नहीं की और नॉन स्ट्राइक पर ही रुक गए, जब स्टब्स ने देखा तो चाहर ने उन्हें रन आउट करने की चेतावनी दी और फिर से अपने रन अप पर पहुंच गए। चाहर की इस हरकत के बाद मांकडिंग पर फिर से बहस शुरू हो गई।
IND vs SA: चेज करते हुए जुलाई के बाद पहली बार हारा भारत, द.अफ्रीका 49 रन से जीता, सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द सीरीज
दिनेश कार्तिक को इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। कार्तिक ने 21 गेंद में 46 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारत मैच में वापस आ गया था, लेकिन कार्तिक बड़ी पारी नहीं खेल सके और उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया 49 रन से मैच हार गई।
Irani Cup: शेष भारत ने 29वीं बार जीता ईरानी कप खिताब, सौराष्ट्र को 8 विकेट से हराया, कुलदीप सेन ने लिए 5 विकेट
शाहबाज अहमद को इस सीरीज में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन कप्तान रोहित ने सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी शाहबाज को पकड़ा दी। यह उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अहम है। भारतीय टीम में यह परंपरा काफी पुरानी है, जिसमें ट्रॉफी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को दी जाती है।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत का जन्मदिन भी शानदार अंदाज में मनाया। पंत अपने जन्मदिन पर भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए थे। उन्होंने शुरुआत में तूफानी अंदाज में रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
IND vs SA: दीप्ति के बाद मांकडिंग को लेकर चर्चा में दीपक, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को आउट करने का मौका छोड़ा