खेल के मैदान पर भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता जग जाहिर है, लेकिन इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के लिए दोनों टीमें जब शुक्रवार को ईडन गार्डंस पर एक साथ हुईं तो दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपस में घुलते मिलते नजर आए।
हाई-वोल्टेज मैच से पहले खूब दिखी 'यारी', कोहली ने आमिर को गिफ्ट किया बल्ला
मोहम्मद आमिर को लेकर अपनी भावनाएं कई मौकों पर व्यक्त करने वाले विराट कोहली ने इस गेंदबाज को अचानक अपना बैट ही उपहार में दे डाला। आमिर को यह बैट क्या उपहार में मिला वह तो खुशी के मारे उछल पड़े। उनसे टीम के दूसरे साथियों ने यह बैट लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इसे दिखाने के बाद वापस ले लिया।
हाई-वोल्टेज मैच से पहले खूब दिखी 'यारी', कोहली ने आमिर को गिफ्ट किया बल्ला
दरअसल टीम इंडिया जब ईडन गार्डंस पर प्रैक्टिस कर वापस जाने की तैयारी में थी उस दौरान पाकिस्तान टीम प्रैक्टिस के लिए उतर रही थी। विराट कोहली प्रैक्टिस कर जब वापस जा रहे थे। उस समय उनसे शाहिद अफरीदी मिलने आए। दोनों के बीच लंबी बातचीत चलती रही। इस दौरान विराट के हाथ में बैट था। दोनों को बातचीत करते देख आमिर मैदान के एक कोने से दौड़कर उनके पास आ गए। फिर क्या था दोनों ने हाथ मिलाया और विराट ने अपने हाथ में लिए बैट को आमिर को थमा दिया।
हाई-वोल्टेज मैच से पहले खूब दिखी 'यारी', कोहली ने आमिर को गिफ्ट किया बल्ला
यही नहीं पाकिस्तानी टीम के बीच सौरव गांगुली भी लोकप्रिय बने रहे। सौरव गांगुली की अफरीदी के अलावा कोच वकार यूनुस से लंबी बात हुई। इससे पहले शोएब मलिक और सुरेश रैना ने काफी देर तक एक साथ वक्त बिताया। अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली और गांगुली भी खूब बात हुई।
हाई-वोल्टेज मैच से पहले खूब दिखी 'यारी', कोहली ने आमिर को गिफ्ट किया बल्ला
वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ युवराज बल्ले से फ्लॉप हो गए थे और दहाई भी पार नहीं कर पाए। अब उनके पास आज पाक के खिलाफ मैच में बड़ा चांस है जिसमें
वह धमाकेदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे।