कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को आईपीएल के 13वें सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। दुबई में खेले गए मुकाबले में केकेआर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक की अजेय टीम राजस्थान रॉयल्स को मात दी। इस जीत के साथ ही केकेआर चार अंकों के साथ अंक तालिका में भी ऊपर पहुंच गई है। कोलकाता की इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन पांच खिलाड़ियों के दम पर केकेआर को मिली जीत।
शुभमन गिल:
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 34 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।
इयोन मोर्गन:
बाएं हाथ के बल्लेबाज इयोन मोर्गन ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। मोर्गन ने 23 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के लगाए।
शिवम मावी:
युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। मावी ने चार ओवर में 20 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जोस बटलर और संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया।
कमलेश नागरकोटी:
चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे युवा तेज गेंदबाज नागरकोटी ने अपने दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने एक ओवर में राजस्थान खिलाड़ियों को आउट कर विरोधी टीम के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने दो ओवर में 13 रन देकर रोबिन उथप्पा और रियान पराग का विकेट अपने नाम किया।