कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम रविवार को एक बार फिर से पूरे रंग में नजर आई। दुबई में राजस्थान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में कोलकाता ने हर क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन किया। केकेआर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों की बरकरार रखा। कोलकाता की तरफ से इन पांच खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।
इयोन मोर्गन :
केकेआर के कप्तान मोर्गन ने अहम मुकाबले में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए। मोर्गन ने मात्र 35 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए।
पैट कमिंस:
टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने राजस्थान को एक के बाद एक शुरुआती झटके दिए। कमिंस ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया। उन्होंने उथप्पा, स्टोक्स, स्मिथ और पराग का शिकार किया। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 11 गेंदों में 15 रन जोड़े।
शिवम मावी:
तेज गेंदबाज शिवम मावी ने एक बार फिर से सटीक लाइन लेंथ और रफ्तार के साथ शानदार गेंदबाजी की। मावी ने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर संजू सैमसन और कार्तिक त्यागी का विकेट लिया।
वरुण चक्रवर्ती:
स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर से गेंद से प्रभावी रहे। वरुण ने चार ओवर में 20 रन देकर जोस बटलर और राहुल तेवतिया का बड़ा विकेट अपने नाम किया।