दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का 13वां सीजन बाकी सीजनों से काफी अच्छा रहा। आईपीएल 2020 में दिल्ली की टीम ने फाइनल तक का सफर तय तो किया लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। मगर आईपीएल के 14वें सीजन में टीम चैंपियन बनने की पुरजोर कोशिश करेगी। वहीं, 20 जनवरी तक सभी टीमों को रिटेन और रिलीज किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि दिल्ली नीलामी से पहले इन तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आइए जानते हैं वो कौन कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं?
कीमो पॉल
दिल्ली कैपिटल्स ने वेस्टइंडीज के कीमो पॉल को 2019 में अपनी टीम में शामिल किया था। मगर पिछले सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में चर्चा चल रही है कि दिल्ली पॉल को नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है।
संदीप लामिछाने
नेपाल के स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को दिल्ली ने पिछले सीजन में एक भी मैच नहीं खिलाया था। लामिछाने पिछले तीन सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। लामिछाने के अलावा दिल्ली के पार और भी कई लेग स्पिनर हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स से इस खिलाड़ी छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है।
डेनियल सैम्स
आईपीएल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। वह तीन मैच खेले। इसमें न तो उनके बल्ले से एक भी रन निकले और न ही विकेट चटका पाए। बता दें कि सैम्स को दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल जेसन रॉय की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। ऐसे में दिल्ली इस खिलाड़ी को रिलीज कर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी।