भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। 28 साल के बुमराह आज के समय में भारत के सबसे अहम तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उनके लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है। 1993 में अहमदाबाद में जन्मे बुमराह ने सिर्फ सात की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से और मजबूत हो गए। बतौर तेज गेंदबाज उन्होंने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और आईपीएल के जरिए भारतीय टीम तक का सफर तय किया। यहां हम बुमराह की कहानी कुछ रोचक तथ्यों के साथ बता रहे हैं।
भारत के लिए 162 मैच खेलने वाले बुमराह ने 319 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। बुमराह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत में एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनाम कर चुके हैं।
बुमराह ने 14 साल की उम्र में क्रिकेटर बनने का फैसला किया था। गुजरात के लिए अपने डेब्यू मैच में कमाल करने वाले बुमराह जल्द ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह हमेशा से कनाडा में जाकर रहना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट में अपना करियर बनाने के बाद उन्होंने यह सपना छोड़ दिया।
2013-14 में बुमराह ने गुजरात के लिए पहला मैच खेला। विदर्भ के खिलाफ मैच में उन्होंने सात विकेट लिए और टूर्नामेंट में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। यहीं से उनका एक्शन चर्चा में आ गया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान जॉन राइट ने बुमराह को देखा और उनकी किस्मत बदल दी।
2013 में बुमराह को मुंबई के लिए खेलने का मौका मिला। पहले मैच से ही उन्होंने सभी को प्रभावित किया। विराट कोहली से दो चौके खाने के बाद बुमराह ने उसी ओवर में उनका विकेट लिया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 32 रन देकर तीन विकेट लिए और सभी को प्रभावित किया। मुंबई में मलिंगा ने बुमराह को सिखाया और वह पहले से बेहतर गेंदबाज बनते गए।