टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच पिछले डेढ़ साल से चल रहा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पत्नी हसीन जहां द्वारा मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

साथ ही कोर्ट ने शमी को 15 दिन भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया है। शमी के साथ-साथ उनके भाई हसीब अहमद के खिलाफ भी कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मतलब दोनों भाईयों को अदालत के सामने पेश होना होगा। इसके लिए शमी के पास 15 दिन का वक्त है। फिलहाल शमी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

इससे पहले हसीन ने पति शमी पर कई संगीन आरोप मढ़ते हुए कहा था कि शमी उन्हें घर खर्च का पैसा नहीं देते और उनका किसी और महिला से रोमांस चल रहा है। इस वजह से शमी उनसे तलाक लेना चाहते हैं। शमी ने भी उनके आरोपों को ना केवल गलत बताया बल्कि ये भी कहा कि दरअसल हसीन ने उन्हें धोखा दिया है।

गौरतलब है कि हसीन जहां और शमी की शादी साल 2014 में हुई थी। हसीन एक मॉडल थीं। फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की।

शमी के मुताबिक उन्हें बहुत बाद में पता चला कि हसीन जहां की यह दूसरी शादी है। उनके पहले पति का नाम सैफुद्दीन है। वो पश्चिम बंगाल के बीरभूम में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। तब मीडिया हसीन जहां के पूर्व पति के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा, हमारी शादी 2002 में हुई थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं। साल 2010 में तलाक हो गया।