वर्ल्ड कप के 44वें मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने शतक लगाते ही दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया और कई सारे रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। ऐसे में आईए एक नजर डालते हैं रोहित के उन रिकार्ड्स पर।

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अपना पांचवा शतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

संगकारा ने 2007 वर्ल्ड कप में कुल 4 शतक लगाए थे लेकिन अब रोहित ने 12वें वर्ल्ड कप की मात्र 8 पारियों में ही 5 शतक जड़कर नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं।

साथ ही 2019 के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रनों के मामले में भी रोहित शर्मा पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वे अभी तक 8 पारियों में 647 रन बना चुके हैं।

उनके नाम इस वर्ल्ड कप में अब 600 से अधिक रन हो चुके हैं। एक वर्ल्ड कप में 600 से अधिक रन बनाने वाले वे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ सचिन ने ही 2003 में 673 रन बनाए थे।