अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस 2022 के मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी सारा तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर की हैं। सचिन ने सारा के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके अलावा दो कुत्ते भी नजर आ रहे हैं और सारा दोनों के सिर पर हांथ फेर रही हैं। सचिन के अलावा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी अपनी बेटी समायरा के साथ कई तस्वीरें शेयर कर उसे बेटी दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी अपनी बेटियों के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में उनकी बेटियां काफी मस्ती करती दिख रही हैं।
सचिन ने सारा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा "तुम मेरी गोद से बाहर आ चुकी हो, लेकिन तुम कभी भी मेरे दिल से बाहर नहीं जाओगी। यह दिन मुझे वह शानदार समय की याद दिलाता है, जो हमने साथ में बिताया है और वाकई में उस समय की तारीफ करता हूं। बेटी दिवस की शुभकामनाएं, सारा।"
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी बेटी दिवस के मौके पर अपनी बेटी समायरा के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने समायरा को इस दिन की शुभकामनाएं भी दी हैं। इन तस्वीरों में रितिका और समायरा के अलावा रोहित भी दिख रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर किसी होटल की है, जिससे साफ है कि समायरा को रितिका कहीं बाहर घुमाने भी ले गई थीं।
डेविड वॉर्नर ने भी कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनकी बेटियां जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। वॉर्नर अपनी बेटियों को बीच पर ले गए थे। यहां उनकी सभी बेटियों ने जमकर मस्ती की।
डेविड वॉर्नर ने बेटियों की मस्ती के वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह सुबह से 100 बार पूल में उतर चुकी हैं और उससे बाहर भी आ चुकी हैं।