बांग्लादेश के कप्तान
शाकिब अल हसन ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार है और वह
टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देंगे। शाकिब ने कहा कि
बांग्लादेश अभी लय में है, जिसके दम पर वह फाइनल में भी उम्दा प्रदर्शन करेगी।
बांग्लादेश ने शुक्रवार को सांस थाम देने वाले मुकाबले में
श्रीलंका को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से मात दी और फाइनल में जगह पक्की की। शाकिब ने कहा, 'टीम इंडिया अच्छी है, लेकिन लय हमारे पक्ष में हैं। इसलिए हमें उम्मीद है कि फाइनल में भी इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।'
श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में बात करते हुए शाकिब ने कहा, 'आप टी20 मैच में इससे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं रख सकते। वहां सबकुछ हुआ। इमोशन, ड्रामा सब था। हम भाग्यशाली रहे कि जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।'
बता दें कि बांग्लादेश ने विवादों से भरे निदाहास टी20 ट्रॉफी के छठे मैच में श्रीलंका को दो विकेट से मात दी थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने एक गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि, अंतिम ओवर में खिलाड़ियों के बीच विवाद देखने को भी मिला। मैच खत्म होने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस और बांग्लादेश के स्थानापन्न खिलाड़ी नुरुल हसन के बीच मारपीट होने से बची।