विराट कोहली इंडिया में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी काफी पॉपुलर हैं। इस बात में भी कोई शक नहीं वो सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं।
मैच से पहले ही वेस्टइंडीज टीम को डरा देगा कोहली का यह रूप
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए, तो विराट सबसे फिट टॉप-3 खिलाड़ियों में जरूर शामिल होंगे। फिटनेस पाने के लिए कोहली मेहनत भी जमकर करते हैं।
मैच से पहले ही वेस्टइंडीज टीम को डरा देगा कोहली का यह रूप
यह कोहली की फिटनेस है ही कि उनकी जबरदस्त फॉर्म कायम है और उनके खेल के स्तर में भी काफी सुधार हुआ है। कोहली ने अपनी एनर्जी सही जगह इस्तेमाल की है।
मैच से पहले ही वेस्टइंडीज टीम को डरा देगा कोहली का यह रूप
कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा कि अनफिट शरीर नकारात्मकता के लिए न्यौता है। इसलिए कोहली अपनी फिटनेस और डायट में किसी भी तरह कि ढिलाई नहीं बरतते।
मैच से पहले ही वेस्टइंडीज टीम को डरा देगा कोहली का यह रूप
27 वर्षीय टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने अपने वर्कआउट का वीडियो फैंस के साथ शेयर की। टीम इंडिया को जमैका उतरे कुछ ही घंटे हुए थे और कोहली पहुंच गए जिम।