हाल ही में दलित महिलाओं को पीटने को लेकर सुर्खियों में आए उत्तराखंड के बीजेपी विधायक ठुकराल ने एक बार फिर से दबंगई दिखाई है। एनएच-74 में अधूरे निर्माण के बावजूद टोल वसूली से नाराज रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा में जमकर बवाल किया। इस दौरान विधायक ने अपनी मर्यादा ताख पर रखते हुए टोल कर्मियों से अभद्र शब्द भी कहे।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भी पुलिसकर्मियों से धक्की मुक्की करने के साथ विधायक की तर्ज पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिसकर्मियों से हाथापाई की नौबत तक आ गई। कार्यदायी संस्था गल्फार के अधिकारियों ने 15 जून तक अधूरे कार्य पूरे करने का लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए। हंगामे के चलते एक घंटा 40 मिनट तक टोल वसूली बंद रही। पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार विधायक राजकुमार ठुकराल रविवार की सुबह साढ़े 11 बजे समर्थकों संग टोल प्लाजा पहुंचे और टोल वसूली में लगे कर्मियों को केबिन से बाहर निकलवाकर शुल्क वसूली बंद करा दी।
आरोप लगाया कि ग्रीन पार्क कालोनी से एलायंस कालोनी, इंदिरा चौराहे से भूतबंगला बस्ती, दूधियानगर श्मशान घाट, भदईपुरा से तीनपानी शुक्ला फार्म, मेडिसिटी अस्पताल से बगवाड़ा तक सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है। इसके चलते कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं। बिना निर्माण पूरा कराए टोल वसूलना गलत है। चेताया कि अभी वे सांकेतिक टोल बंदी कर रहे हैं, लेकिन अगर तय समय पर कार्य पूरा नहीं होता है तो इसे बेमियादी बंद करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और विधायक समर्थकों के बीच तीखी झड़प भी हो गई। मौके पर सादी वर्दी में पहुंचे सीओ ने दो तीन कार्यकर्ताओं को रोका तो कार्यकर्ता सीओ से अभद्रता करते हुए उनसे धक्कामुक्की करने लगे। विधायक ने बीचबचाव करके मामला शांत कराया। हालांकि सीओ हाथापाई की बात से इनकार कर रहे हैं। इस बीच एसडीएम नरेश दुर्गापाल, गल्फार के वरिष्ठ महाप्रबंधक देवेंद्र शर्मा, टोल मैनेजर पीके चौधरी वहां पहुंचे और विधायक से वार्ता की। इस दौरान वीरेंद्र सिंह सामंती, दिलीप अधिकारी, प्रमोद शर्मा, कमलेन्द्र सेमवाल, विवेक राय, बिट्टू शर्मा, संजय ठुकराल, अनुभव चौधरी, रोहित खुराना, प्रमोद शर्मा, संदीप अवस्थी, दीपक ठुकराल सहित अनेक मौजूद रहे।
कोई गालीगलौज नहीं की गई है, चाहे तो पुलिस कर्मियों से पूछ ले या फिर टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल कर लें।
राजकुमार ठुकराल, विधायक