तीन साल से स्कूल की बेस्ट एथलीट रागिनी पंत ने सोमवार को आए 10वीं के नतीजों में भी स्कूल में टॉप कर मिसाल कायम कर दी।
रागिनी जितनी खेलों में प्रतिभा रखती है, उतनी ही पढ़ाई में भी है। रागिनी अपनी इस कामयाबी से बेहद खुश हैं।
जीएमएस रोड निवासी मनु पंत एवं तनुजा पंत की इकलौती बेटी रागिनी खेलों में हर साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। वह अपने स्कूल में तीन साल से लगातार बेस्ट एथलीट का खिताब जीत रही हैं।
इसके अलावा ऑल राउंडर ट्रॉफी और बेस्ट एक्टिंग का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। इस साल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई। उन्होंने 10वीं में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
खास बात यह है कि तीन विषयों में 100-100 अंक हासिल किए हैं। रागिनी का कहना है कि वह इंजीनियर बनना चाहती हैं। उनकी इस कामयाबी पर दादी मनोरमा पंत भी बेहद खुश हैं। रागिनी ने उत्तराखंड में छठा जबकि देहरादून में चौथा स्थान हासिल किया है।