सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में देहरादून रीजन में एक बार फिर छात्राओं ने परचम लहराया है। कुल 1,30,874 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा पास की। इनमें 77,718 छात्र और 53,156 छात्राएं शामिल हैं।
दून रीजन का पास प्रतिशत 89.04 रहा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 93.03 फीसदी और छात्रों का पास प्रतिशत 86.50 फीसदी रहा। उत्तराखंड में कुल 42,104 में से 38,345 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
इनमें 22,316 छात्र और 16,029 छात्राएं शामिल हैं। उत्तराखंड में भी छात्राओं का पास प्रतिशत 94 और छात्रों का पास प्रतिशत 89.08 रहा है। खास बात यह भी है कि देहरादून रीजन के परिणाम में भी 7.15 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।
गत वर्ष के 81.89 प्रतिशत के मुकाबले इस साल देहरादून रीजन का परिणाम 89.04 प्रतिशत रहा है। दून रीजन ने इस साल 1664 स्कूलों की परीक्षाएं 414 केंद्रों पर कराई थी। दून रीजन में इस साल 13,973 छात्र-छात्राओं की कंपार्टमेंट आई है।
बता दें कि प्रदेश के तीन छात्र-छात्राओं ने 497 अंकों के साथ देश में शीर्ष-3 में जगह बनाई है। साथ ही पूरे प्रदेश में टॉप किया है। जिसमें से शगुन मित्तल और जगनूर कौर टॉपर रहीं। जबकि, लावण्या नौटियाल और ऋषिका दूसरे स्थान पर रहीं।