दिल्ली के करोलबाग में होटल अग्निकांड ने पूरे परिवार की शुशियां छीन ली। हादसे में मारा गया तारा राम कपकोट तहसील के दूरस्थ गांव कुंवारी का निवासी था। बेटे की मौत की खबर सुनकर तारा की मां का बुरा हाल है।
कुंवारी गांव निवासी स्व. धरम राम का बेटा तारा राम रोजगार की तलाश में दिल्ली गया हुआ था। कुछ माह पूर्व ही तारा को करोलबाग स्थित होटल में नौकरी मिली थी। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि मंगलवार की तड़के होटल में लगी आग की घटना में तारा राम की मौत हो गई।
तारा की मां धनुली देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर परेशान हैं। धनुली देवी कहती हैं कि तारा ने जल्द घर लौटने की बात कही थी। तारा राम के भाई सुरेंद्र व खिलाफ राम भी भाई की मौत से गहरे सदमे में हैं।
उनका कहना है कि छह महीने पहले ही उसे वहां नौकरी मिली थी लेकिन हमारे परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग गई है। तारा सिंह अपनी नौकरी को लेकर बेहद खुश था। उसे खाने-पीने से बेहद लगाव था।
कुंवारी के प्रधान किशन दानू ने बताया कि तारा राम बचपन से ही बेहद मेहनती था। गांव में काम नहीं मिलने से वह कुछ साल पूर्व ही परिवार सहित दिल्ली चला गया था। इधर जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने भी तारा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।