पंजाब के पटियाला में दो सप्ताह पूर्व कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों द्वारा पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट देने की वारदात को लेकर पुलिस ने एकजुटता दिखाई। पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने सोमवार को अपनी नेम प्लेट पर पंजाब पुलिस के साहसिक कोरोना वॉरियर एसआई हरजीत सिंह का नाम लिखकर उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण और साहस को उत्तराखंड पुलिस की तरफ से सलाम किया। वहीं, हरिद्वार में भी पुलिस ने पोस्टर हाथ में लेकर काम किया।
पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता की पहल पर 27 अप्रैल को हरिद्वार पुलिस ने अलग अलग ढंग से ड्यूटी कर एएसआई हरजीत सिंह का हौसला बढ़ाया। सोमवार को हरिद्वार पुलिस भी एएसआई हरजीत सिंह बनकर शहर की सड़क पर उतरी।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने अधीनस्थों संग जिला पुलिस मुख्यालय पर हाथ में ‘मैं भी हरजीत सिंह’ के स्लोगन लिखकर उनका हौसला बढ़ाया। अधीनस्थों से कहा कि पंजाब पुलिस के जवान ने कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान अपने फर्ज को पूरा करते हुए अपना एक हाथ तक गंवा दिया।
लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ। देश में फैली कोरोना की लड़ाई में हर पुलिसकर्मी को हरजीत सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए। यही नहीं पूरे देश की पुलिस आज उनके साथ खड़ी है।
इधर, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने चंद्रा चार्य चौक पर एकत्र होकर एएसआई हरजीत सिंह के नाम का बैज लगाकर एवं स्लोगन लिखा पत्र हाथ में लेकर पंजाब पुलिस के जवान के हौसले की दाद दी।