प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए गुरुवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मैदान लोगों से खचाखच भर गया। जिसके बाद लोगों को वापस लौटाया गया। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने जनसभा स्थल के पास बैरिकेड लगाकर लोगों को रोक दिया और वापस भेज दिया। जिससे लोगों में रोष दिखाई दिया। लोगों ने सड़क और घर की छतों पर खड़े होकर पीएम का संबोधन सुना। संबोधन के दौरान पीएम ने उनकी ओर इशारा कर कुशलक्षेम भी पूछी।
वहीं पुलिस-प्रशासन के व्यवस्था बनाने में हाथ-पैर फूल गए। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभास्थल पर पहुंचे लोगों की जांच भी की गई। लोगों को सैनिटाइज भी किया गया। लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई।
PM Modi Rally: प्रधानमंत्री मोदी ने हल्द्वानी में फूंका चुनाव बिगुल, कहा- यह दशक उत्तराखंड का है
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए नैनीताल सहित आस-पास के जिलों से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग हल्द्वानी पहुंचे। आसपास के इलाकों से बच्चे भी पीएम मोदी को देखने मैदान में आए। पहली बार हल्द्वानी में आए पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए बड़ी तादाद में समर्थक पहुंचे। समर्थकों के हाथों में पोस्टर बैनर भी दिखे। रैली में मोदी समर्थक हनुमान का वेश धर कर पहुंचे। वहीं रैली के लिए पहुंचे लोगों का कहना था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं।
वहीं पुलिस-प्रशासन के व्यवस्था बनाने में हाथ-पैर फूल गए। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभास्थल पर पहुंचे लोगों की जांच भी की गई। लोगों को सैनिटाइज भी किया गया। लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई।
PM Modi Rally: प्रधानमंत्री मोदी ने हल्द्वानी में फूंका चुनाव बिगुल, कहा- यह दशक उत्तराखंड का है
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए नैनीताल सहित आस-पास के जिलों से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग हल्द्वानी पहुंचे। आसपास के इलाकों से बच्चे भी पीएम मोदी को देखने मैदान में आए। पहली बार हल्द्वानी में आए पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए बड़ी तादाद में समर्थक पहुंचे। समर्थकों के हाथों में पोस्टर बैनर भी दिखे। रैली में मोदी समर्थक हनुमान का वेश धर कर पहुंचे। वहीं रैली के लिए पहुंचे लोगों का कहना था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए जब बृहस्पतिवार दोपहर में भीड़ उमड़ी तो मैदान छोटा पड़ गया। जगह नहीं मिलने पर काफी संख्या में महिलाएं और पुरुषों को निराश होकर लौटना पड़ा। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। दोपहर करीब एक बजे तक मैदान की कुर्सियों के अलावा खाली स्थान भी भर गया था। बाहर जनता को रोके जाने की जानकारी पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार समर्थकों के साथ पश्चिमी गेट पर गए। उन्होंने पुलिस से चेकिंग कर लोगों को अंदर आने देने के लिए कहा।

भाजपा नेताओं ने उत्तरी गेट पर रोके गए कुछ लोगों को अंदर भिजवाया। पुलिस ने उत्तरी गेट पर आए काफी लोगों को बाहर लौटा दिया। दोपहर डेढ़ बजे के बाद जनसभा स्थल पर बैठने की जगह नहीं बची। इसके बाद भी काफी संख्या में लोग अंदर आना चाहते थे। सभास्थल पर आने के लिए महिलाएं पुलिस से भिड़ गईं। महिलाओं का कहना था कि वे हल्द्वानी की रहने वाली हैं। बस एक बार मोदी को देखना चाहती हैं। गुस्साई महिलाओं का कहना था कि वे पाकिस्तान से नहीं आई हैं जो बैरिकेडिंग लगाकर रोक रहे हैं। पुलिस का कहना था कि अंदर जाने के लिए जगह नहीं है। उनकी मंशा किसी को परेशान करने की नहीं है।

प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए लोग डिग्री कॉलेज के अंदर लोग इकट्ठा हो गए थे। यहां एलईडी वॉल पर लोग प्रधानमंत्री को सुन रहे थे। जनसभा स्थल के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण की ओर के घरों की छतों पर लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए बैठे थे। इन छतों पर पुलिस की टीमें भी लगी थीं। सबसे अधिक भीड़ उत्तर की ओर की छतों पर थी।

एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में मोदी की जनसभा के दौरान लोगों को कुर्सियां नहीं मिलीं। उन्होंने मैदान में मिट्टी पर ही बैठकर मोदी का भाषण सुना। अव्यवस्था से नाराज लोगों का कहना था कि इतने छोटे मैदान में भी कुर्सियों भरपूर नहीं रखी गईं। घंटों खड़े रहकर प्रधानमंत्री के आने का इंतजार करना पड़ा।