देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली खत्म होते ही शहर की सड़कों पर जाम लग गया। बसों की तरफ दौड़ते लोग और वाहनों से चौक-चौराहे ठसा-ठस भर गए। इस भीड़ को निकालने के लिए बनाए गए रूट प्लान में कई जगह पुलिस खुद उलझ गई। किसी-किसी चौराहे पर 10 से 15 मिनट तक यातायात को रोकना पड़ा। जैसे-तैसे शाम तक स्थिति सामान्य हो सकी। लेकिन, इसके बाद कई जगह फिर जाम लग गया।
देहरादून: पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भीड़, इस एक बात से जीत लिया उत्तराखंडियों का दिल, तस्वीरें
पुलिस की ओर से रैली में आने वाले वाहनों और शहर के लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया था। इसमें सिटी बस और विक्रमों के रूट भी छोटे किए गए थे। साथ ही बाहर से आने वाली बसों को दूर पार्किंग में खड़ा किया गया था।
चुनाव 2022: उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात, पीएम मोदी बोले- अब यहां बह रही विकास की गंगा
शनिवार सुबह के समय तो इस प्लान के हिसाब से सब कुछ ठीक रहा, लेकिन रैली खत्म होते ही स्थिति दूभर हो गई। लोग पीएम मोदी के आधे भाषण के बाद ही निकलना शुरू हो गए थे। ताकि, वह समय से अपनी अपनी बसों तक पहुंच जाएं। लेकिन इस भीड़ को थामने में पुलिस के पसीने छूट गए।
देहरादून: पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भीड़, इस एक बात से जीत लिया उत्तराखंडियों का दिल, तस्वीरें
पुलिस की ओर से रैली में आने वाले वाहनों और शहर के लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया था। इसमें सिटी बस और विक्रमों के रूट भी छोटे किए गए थे। साथ ही बाहर से आने वाली बसों को दूर पार्किंग में खड़ा किया गया था।
चुनाव 2022: उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ की सौगात, पीएम मोदी बोले- अब यहां बह रही विकास की गंगा
शनिवार सुबह के समय तो इस प्लान के हिसाब से सब कुछ ठीक रहा, लेकिन रैली खत्म होते ही स्थिति दूभर हो गई। लोग पीएम मोदी के आधे भाषण के बाद ही निकलना शुरू हो गए थे। ताकि, वह समय से अपनी अपनी बसों तक पहुंच जाएं। लेकिन इस भीड़ को थामने में पुलिस के पसीने छूट गए।