नौकरी की दरख्वास्त लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के दरबार में पहुंचे युवाओं पर मंत्री बिफर पड़े। उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ कह दिया।
उनकी बात सुनने और मदद का आश्वासन देने के बजाय उन्होंने साफ इनकार कर दिया। मंत्री ने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री से जाकर शिकायत कर दो, मुझे तुमने विधायक नहीं बनाया। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री के बेतुके बोलो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो 29 जनवरी का बताया जा रहा है। उद्यान विभाग से जुड़े एक मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ युवा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के पास पहुंचे थे। उन्होंने जब मंत्री के सामने अपनी बात कहनी चाही तो वह भड़क गए। वीडियो में सुबोध कहते हैं ‘तुम आंदोलन करो, आंदोलन करो, मैं बात नहीं मानूंगा, मैंने कह दिया।
जाकर मुख्यमंत्री जी को बोल दो कि इनको हटा दो। क्या बात रखनी यार। आज मैं पढ़ रहा हूं अखबारों में कि उद्यान विभाग विरोध करता रहे। करो विरोध करो। मुझे तुमने नहीं बनाया विधायक। 12 हजार छोड़कर 20 हजार हो जाएं यार, मैंने कहा ना। तुम आंदोलन करके करवा लो।’
इस दौरान युवा लगातार उनसे निवेदन कर रहे हैं लेकिन सुबोध का पारा चढ़ा हुआ है। वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।